उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर के लेटी गांव की रहने वाली एक महिला घास काटते समय अचानक से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. जिस वजह से उनके सर में बहुत ही ज्यादा गंभीर चोट आ गई. उनके साथ गई महिलाओं ने जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. तो वह तुरंत उस महिला को खाई से निकालकर चिकित्सा केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि लेटी गांव की रहने वाली 28 साल की बबीता देवी पत्नी शोभन सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने के लिए गई थी. घास काटते वक्त उनका पैर अचानक से फिसल गया और वह खाई में जा गिरी, जिस वजह से वह बहुत ही ज्यादा घायल हो गई.
उनके साथ कई अन्य महिलाओं ने इस बात की जानकारी जब गांव में दी तो सभी ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के 2 बच्चे भी हैं.
जिनमें से उनकी लड़की 7 साल की और लड़का 3 साल का है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम होने के बाद उस शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.