खबर उत्तराखंड से है। जहां देर रात एक कार खाई में जा गिर गई ।और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।अब आपको पूरा मामला सही से समझते है।ये खबर चमोली जिले से है जहां पर एक गाड़ी का देर रात एक्सिडेंट हो गया और वो गाड़ी खाई में जा गिरी।और ड्राइवर की गाड़ी में ही।मौत हो गई।लेकिन इस घटना का पता सुबह चला जब गांव के लोग सड़क के रास्ते से गुजर रहे थे।तभी है के लोगो ने देखा कि खाई में एक कार गिरी हुई है।जिसकी सूचना गांव वालों ने तुरंत पुलिस को दे और मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गाड़ी को रेस्क्यू किया।लेकिन पुलिस ने देखा ली कर में। ड्राइवर गाड़ी में ही फसा हुए है ।
गांव वालो ने और पुलिस ने मिलकर ड्राइवर तो तुरंत गाड़ी से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन घायल होने के कारण और पूरी रात दर्द के कारण ड्राइवर की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई और हॉस्पिटल पहुंचे पर ड्राइवर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद इस हादसे की सूचना ड्राइवर के परिवार वालों को दे दी गई है।और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है।