उत्तराखंड: धारकोट से जोनला गांव पहुंची आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा) यात्रा

0
Banyath (Devra) Yatra of the adorable god Raval Devta reached Jonla village from Dharkot.
Banyath (Devra) Yatra of the adorable god Raval Devta reached Jonla village from Dharkot.

धारकोट से जोनला गांव पहुंची आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा) यात्रा

रावल देवता की देवरा यात्रा को आज पूरे 30 दिन हो गए हैं। रावल देवता और लाटू देवता की देवरा यात्रा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे रावल देवता की देवरा यात्रा भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए अपने नियत स्थानों पर पहुंच रही है वैसे वैसे भक्तो में खुशी दोगुनी होती जा रही है। जैसे जैसे रावल देवता की देवरा यात्रा गांवों में पहुंच रही है तो ग्रामीणों कर अंदर भी उनके स्वागत के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। और ग्रामीण रावल देवता का भव्य स्वागत और सत्कार एवं भक्ति की जा रही है

22 नवंबर से शुरू हुई रावल देवता देवरा यात्रा को आज पूरे 30 दिन हो गए हैं। दशजुला छेत्र की बिज्रकोट गांव पोखरी के डांग बड़ेथ, इज्ज़र, भन्वाडी आदि गांवों के आराध्या देव श्री रावल देवता और लाटू देवता 21 दिसंबर को धारकोट में द्यूका व मंदिरों में पहुंचे के बाद गांव में ही रात्रि बास हुआ जिसके बाद रावल देवता आज 22 दिसंबर को 31 वें तोरियाल, चोपड़ा के ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हुए रात्रिवास जोनला गांव में करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here