उत्तराखंड राज्य में नशे का चलन बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड राज्य में कई सारे छात्र ना सिर्फ नशे के पदार्थों को ले रहे हैं बल्कि उनकी तस्करी भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के देहरादून से सामने आ रहा है. जहां एक बीबीए का छात्र गांजा बेच रहा था. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक किलो 832 ग्राम गांजा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार के दिन कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. छात्र बिहार का रहने वाला है जो कि देहरादून के प्रेमनगर में स्थित एक कॉलेज से बीबीए कर रहा था. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि घटना बुधवार की है. चौकी प्रभारी बाईपास दीपक द्विवेदी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान नई बस्ती पुल के पास एक बाइक सवार की चेकिंग की गई.
उसके बैग से दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें गांजा भरा हुआ था. दोनों पैकेट में एक किलो, 832 ग्राम गांजा निकला. आरोपी छात्र का नाम शशांक गौतम बताया जा रहा है. जोकि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है. वर्तमान समय में बहा उत्तराखंड राज्य के देहरादून के सुद्धोवाला में रह रहा था. जब युवक से पूछताछ की गई थी गई तो उसने बताया कि उसकी कुछ विषयों में बैक आ रखी थी. दोबारा बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी.
ज्यादा मुनाफे के चक्कर में 2 दिन पहले ही वह आईएसबीटी से एक संतोष नाम के व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाया था और उन्हें देहरादून के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में बेचने के लिए ले जा रहा था. वह छोटी-छोटी गुड़िया बनाकर गांजा बेचता है. मगर पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ करने पर लगी है.