खबर उत्तराखंड से है यू तो कोरोना से पूरे देश भर में बुरा हाल है लेकिन ये खबर उत्तराखंड से है उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जागरण की खबर के मुताबिक इस बात की पुष्टि अभिषेक शर्मा ने कि है जो कि सतपाल महाराज के खास अधिकारी है उन्होंने बताया कि अमृता रावत की तबीयत पिछले 2-3 दिनों से कुछ ठीक नहीं थी उसके बाद उनकी सैंपलिंग ली गई और देहरादून के लैब में उसका टेस्ट हुआ और ।उसके बाद रिपोर्ट अाई जिसमे की सतपाल महाराज की पत्नी अमृता कोरोना पॉजिटिव पाई गई ।
वहीं अब पूरे उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे है उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या अब 749 हो गई है वहीं अगर देखा जाए तो नैनीताल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है इस वक्त नैनीताल में 229 कोरोना के मामले है और दूसरे नंबर पर देहरादून है जिसमे की 185 कोरोना के मामले ये