पहाड़ में टला बड़ा सड़क हादसा, सड़क से बाहर निकला बस का टायर

0
Big road accident in the mountain, bus tire came out of the road
Big road accident in the mountain, bus tire came out of the road (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में लगातार कई दिनों से बारिश होती जा रही है. मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक लगातार बारिश होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली है और ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है.

बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात में काफी सारी दिक्कतें सामने आ रही है. बारिश के कारण पहाड़ों का मलबा सड़क पर गिरता नजर आ रहा है. जिसके कारण यातायात सेवा पूरी तरह से ठप हो चुकी है. इसी से मिलता-जुलता मामला यमुनोत्री हाईवे से सामने आ रहा है जहां डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में आधी लटक गई.

उस वक्त बस में करीब 28 यात्री सवार थे जो कि यमुनोत्री धाम की ओर जा रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चलता है कि मुक्तिधाम की ओर जाते वक्त बस सबसे पहले पहाड़ के साइड एक बड़े पत्थर से टकराई फिर से चलते हुए खाई की तरफ जाने लगी.

बस फिसलते हुए इतनी ज्यादा किनारे पहुंच गई कि बस का आधे से ज्यादा पहिया सड़क से बाहर खाई थी और निकला हुआ था. वह तो अच्छा हुआ बस वही पर थम गई नहीं तो एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो सकता था और बहुत सारे लोगों की जान भी जा सकती थी. इस घटना की वजह बस का तेज गति में चलना बताया जा रहा है.

आप लोग हादसे का अंदाजा इस तरह से लगा सकते हैं कि बस को वापस सड़क में लाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा जी ने बताते हुए कहा कि सभी यात्री पूर्णता सुरक्षित हैं और सभी यात्रियों को दूसरी बस के द्वारा यमुनोत्री धाम की ओर रवाना कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here