उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो पुलिस के जवान सहित 3 लोगों की मौत

0
Bike and tempo traveler collide in Chamoli
Bike and tempo traveler collide in Chamoli (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही दुखद और दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं और उसमें हो रही मृत्यु के दर बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक दुखद सड़क हादसा फिर से सामने आ रहा है, प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बाइक की जोरदार टक्कर एक टेंपो ट्रैवलर से हो गई.

यहां दर्दनाक सड़क हादसा शुक्रवार के दिन चमोली के बिरही में बदरीनाथ हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन युवाओं की मृत्यु हो गई है. यह दुखद दुर्घटना लगभग सुबह 11:30 की है, जब एक बाइक पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही थी और टेंपो ट्रैवलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी और इस दौरान यहां दर्दनाक हादसा हो गया.

इस हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी थे और एक अन्य बाइक सवार स्थानीय युवक था. उनकी बाइक टेंपो ट्रैवलर से इतनी ज्यादा भीषण तरीके से टकराई की तीनों युवक टेंपो के नीचे कुचल गए और तीनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया.

इन तीनों युवकों में से स्थानीय युवक का नाम दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ बताया जा रहा है जो की चमोली का ही रहने वाला है और अन्य दो पुलिस के जवानों का नाम सचिन व मनवीर बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here