उत्तराखंड राज्य से एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रहे हैं. एक बाइक राजपुर थाना क्षेत्र के धौरणपुल के पास पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह दुर्घटना इतनी ज्यादा जोरदार थी कि बाइक सवार आईटी कंपनी में इंजीनियर की मौत हो गई. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नियमों के पर पहुंचकर मृतक केशव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि रात्रि लगभग 1:30 बजे राजपुर पुलिस को यह सूचना मिलेगी एक बाइक संख्या HP 71A 1320 धौरणपुल के पास पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. जिसमें बाइक सवारी युवक बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहा उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई है.
मृतक युवक का नाम ऋषभ ठाकुर पुत्र राजेन्द्र ठाकुर निवासी ग्राम नहान हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष हाल पता शिव गंगा कॉलोनी राजपुर, देहरादून बताया जा रहा है. जब पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की तो पुलिस को पता चला कि मृदा की वर्क आईटी पार्क में एक आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और पिछले दो-ढाई साल से राजपुर क्षेत्र में शिव गंगा कॉलोनी में रह रहा था.
जिस वक्त यहां दुर्घटना हुई उसे वक्त युवक रात्रि में अपनी शिफ्ट को खत्म करके अपने घर की ओर आ रहा था. पुलिस के द्वारा इस दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है.