पौड़ी गढ़वाल: रद्द हुई मोनिका रावत और मो. मोनिस की शादी, पिता का वीडियो हुआ वायरल

0
BJP leader Yashpal Benam cancels daughter's marriage
BJP leader Yashpal Benam cancels daughter's marriage (Image Source: Social Media)

आजकल शादियों का सीजन बड़े जोर शोर से चल रहा है. बहुत सारी शादियां अच्छे से संपन्न हो रही है. इसी शादी सीजन के बीच एक शादी का कार्ड बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. ये कार्ड पालिका पौड़ी के अध्यक्ष व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का है, जिसकी शादी एक मुस्लिम युवक से हो रही है. दोनों ही परिवार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ शादी करना चाहते हैं.(Yashpal Rawat Daughter Marriage)

मगर शादी का जोरदार विरोध होने के कारण शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. जब शादी का कार्ड वायरल होना शुरू हुआ तो यशपाल बेनाम ने कहा कि मैं अपनी बेटी की शादी सभी के सामने करना चाहता था. दोनों ही परिवारों ने शाहजहां रूप से यह फैसला लिया था कि शादी 28 मई को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ होगी.

शादी का कार्ड वायरल हुआ तो तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी और कई संगठनों ने विरोध भी शुरू कर दिया. यह देखते हुए यशपाल बेनाम ने 26, 27 और 28 को अपने बेटी की होने वाली शादी को स्थगित कर दिया है.(Yashpal Rawat Daughter Marriage)

से पहले पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा था कि उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि जमाना क्या कह रहा है. बच्चे अपने भविष्य को लेकर फैसला करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. उनकी खुशी के लिए ही दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here