उत्तराखंड देवभूमि से एक के बाद एक नए नए कोरोना केसेस सामने आ रहे हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है। अब एक बड़ी खबर बता दें कि सौरभ बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो सितारगंज विधान सभा शीट के विधायक यानी एमएलए हैं। बीते 1 अगस्त को बहुगुणा जी किसी काम के सिलसिले में राजधानी दिल्ली आए थे जब वह वापस सितारगंज लौटे तो उनको बुखार आने लगा तुरन्त टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव निकली यह बात उन्होंने फेसबुक के जरिये साझा की तथा यह भी बताया जो लोग उनके संपर्क में आये हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें या कोरोना टेस्ट करवा लें साथ ही उन्होंने सितारगंज में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी आइसोलेशन करने की सलाह दी।यह भी पढ़े:चीन नेपाल बॉर्डर पर हलचल बड़ी, 10 गुना बढ़ाई गई सीमा पर फोर्स…
उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 8254 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें उधमसिंह नगर से 1392, टिहरी से 530,रुद्रप्रयाग से 87, पौड़ी गढ़वाल से 237,नैनीताल से 1339,देहरादून से 1870,हरिद्वार से 1630,बागेश्वर से 134,अल्मोड़ा से 317चमोली में 101,चम्पावत में 136, उत्तरकाशी से 299 तथा पिथौरागढ़ से 185 लोग शामिल हैं।
दोस्तों दैनिक सर्किल आपसे और आपके परिवार से अनुरोध करता है जब तक ज़रूरी न हो पब्लिक प्लेसेस या भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाये अगर जरूरी काम हो तो मास्क लगाकर ज़रूर जाएं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par