उत्तराखंड राज्य में यात्रा के चलते बहुत सारे जगह जाम लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी जान उसके बीच एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के बदरीनाथ हाईवे पर लगे जाम में बसी गाड़ियों के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े जिस वजह से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बारिश की वजह से पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ों का मलबा आने से जाम लग गया. जिस वजह से वहां पर बहुत बड़ी वाहनों की लाइन लग गई.
बुधवार के दिन पीपलकोटी से एक किमी आगे तैला घाम जाम में एक कार फंसी हुई थी. तभी अचानक से उस कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. जाम की वजह से गाड़ी में बैठी सवारी बाहर उतर गई थी. मगर ड्राइवर कार में ही बैठा हुआ था.
जिस कारण जब पुकार के ऊपर पत्थर गिरा तो उसकी मौत हो गई. पीपलकोटी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण पुत्र इंदर फर्स्वाण के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 42 साल थी. वह आज जखोली रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे.
देहरादून में नाबालिक ने दीवार पर खून से लिखकर दी जान, मुस्लिम युवक से था अफेयर