उत्तराखंड: 4 हजार रूपए में बेच दिया अपना ईमान, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफतार

0
Branch manager of District Cooperative Bank arrested red handed while taking bribe
Branch manager of District Cooperative Bank arrested red handed while taking bribe (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि शिकायतकर्ता अमन जो की पीतपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार के रहने वाले हैं.उनके द्वारा टोल फ्री नम्बर-1064 पर  यह शिकायत दर्ज कराई गई की कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी व उसके चाचा के लड़के मोनू कुमार तथा पड़ोसी राहुल कुमार द्वारा दीनदयाल योजना के अन्तर्गत भैंस खरीदने के लिए एक-एक लाख का लोन लेने के लिए अपने क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूनपुर, थाना बहादराबाद हरिद्वार में आवेदन दिया गया था.

इन तीनों के लोन के लिए बैंक में होने वाली सारी औपचारिकता इनके द्वारा पूरी की जा रही थी. इस लोन के संबंध में जब वह शाखा प्रबंधक संदीप कुमार से मिले तो उनके द्वारा लोन को पास करने के लिए तीनों से लगभग 11000 रुपए मतलब की कुल मिलाकर 33000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई . जब रिश्वत देने के लिए तीनों के द्वारा हामी भर दी गई तो तीनों के खाते में एक- एक लाख रुपए की धनराशि डाल दिए गए.

इसके बाद दिनांक 19.09.2023 को लोन पास करने के नाम पर कुल 29000 रुपए रिश्वत के रूप में शाखा प्रबंधक को दे दिए गए. इसके बाद दिनांक 20.09.2023 को जब मोनू अपने खाते से लोन के बचे हुए 50 हजार रुपए निकालने गया तो शाखा प्रबंधक के द्वारा फिर से तय धनराशि 33 हजार रुपए में से बचे हुए ₹4000 की मांग की गई. मगर अब शिकायत करता उन्हें और ज्यादा रिश्वत नहीं देना चाहता था. तो उन्होंने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई.

इसके बाद उनके द्वारा शिकायत किए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त संदीप कुमार जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूबपुर के शाखा प्रबन्धक,थाना- झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार को दिनांक 22-09-2023 को समय लगभग 3:30 बजे शिकायतकर्ता से ₹4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरूस्कार की घोषणा की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here