उत्तराखंड के सोनू की चमकी किस्मत, Dream-11 में टीम बनाकर जीते 2 करोड़ रूपए

0
Bright luck of Sonu of Uttarakhand, won 2 crore rupees by making a team in Dream-11
Bright luck of Sonu of Uttarakhand, won 2 crore rupees by making a team in Dream-11 (Image Credit: Social Media)

फेंटेसी एप्स का जादू पूरे देश के सिर चढ़कर बोल रहा है. बहुत सारे युवाओं ने फेंटेसी एप्स के जरिए लाखों और करोड़ों रुपए जीत लिए हैं. मगर बहुत सारे युवाओं के इसमें पैसे भी डूबते जा रहे हैं.

उत्तराखंड के युवाओं के ऊपर या फेंटेसी एप्स कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. क्योंकि आए दिन हर एक हफ्ते में एक न एक युवा फेंटेसी एप्स के जरिए लाखों और करोड़ों रुपए जीतते जा रहा है. ऐसी एक खबर उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है.

हां सोनू नाम के युवा dream11 में टीम बनाकर रातो रात करोड़पति बन गए हैं. सोनू ने दो करो रुपए की धनराशि जीती है. खबरों के हवाले से ही पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र के तुर्गोली गांव के रहने वाले सोनू नहीं है dream11 फेंटेसी एप में सोनूसैम डेल्टास उर्फ भरत सिंह के नाम से टीम बनाई थी.

सोनू ने बीते रोज कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल मैच के लिए टीम बनाई थी. सोनू की टीम ने 814.50 पॉइंट्स अर्जित करने के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और दो करोड़ रुपए की धनराशि भी जीत ली. जैसे ही सोनू की इस देर रात को हुए मैच से करोड़पति बनने की खबर आस पड़ोस वालों को पता चली तो वहां बधाई देने उनके घर में आने लगे.

सोनू ने अपनी टीम में विजय कुमार को कप्तान और नीतीश कुमार को उपकप्तान बनाया था. वर्तमान में सोनू भारतीय सेना में कार्यरत है. सोनू के करोड़पति बनने की खबर से पूरे परिवार मैं हर्षोल्लास का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here