राज्य के देहरादून जनपद से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर आई है। जहां अपनी बहन को मिलने आ रहे एक भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार दो युवकों को बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका अभी अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना हरिद्वार बायपास रोड की है जहां बाइक में सवार होकर लगभग 6: 45बजे दो भाई नए साल के अवसर पर अपनी बहन से मिलने देहरादून निरंजन मंडी आ रहे थे।तभी सामने से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक पर टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को रेस्क्यू किया जिसमें बाबू पुत्र सुरेश (उम्र 25)ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया।जबकि दूसरे भाई विनोद पुत्र सुरेश( उम्र 24) का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है चालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।वहीं मृतक के परिवार में मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया बेटे की असामयिक मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।