उत्तराखंड वालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है ये खबर राम मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए है जी हां अब आप रोडवेज बस से राम लला की नगरी अयोध्या जा सकते हैं। उत्तरखंड रोडवेज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी के काठगोदाम डिपो से अयोध्या के लिए उत्तराखंड परिवहन की बस सेवा शुरू कर दी है। आपको बता दे सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल ने गुरुवार को बस को हरी झडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दे हल्द्वानी के काठगोदाम डिपो से ये बस अयोध्या के लिए 8:30 बजे रवाना होगी और 3 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या से हल्द्वानी के काठगोदाम के लिए रवाना होगी। वही किराए की बात करे तो इस बस में सफर करने का 745 रुपए किराया तय किया गया है।