पूरे देश में अभी रक्षाबंधन की खुशियां खत्म भी नहीं हुई थी कि उत्तराखंड राज्य के एक परिवार में मातम छा गया है. उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसे में 19 साल के युवक की मृत्यु हो गई है और उसका 18 वर्षीय साथी गंभीर रूप से घायल है. यह दर्दनाक सड़क हादसा जिला मुख्यालय से सटे धमोड़ क्षेत्र में हुआ. यह दोनों युवक स्कूटी में सवार होकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में घाट की तरफ जा रहे कैंटर की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि स्कूटी तहस-नहस हो गई और एक स्कूटी सवार युवक की वहीं पर ही मृत्यु हो गई. नहीं दूसरा युवक भी बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल है. जिस कैंटर के द्वारा उन दोनों युवक का एक्सीडेंट हुआ था उसका चालक भी मौके पर से फरार हो गया है.
इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लग गई है. मृतक युवक का नाम राहुल पुत्र रविंदर के रूप में की जा रही है. जोकि बालाकोट थरकोट का रहने वाला है. दूसरी और घायल युवक का नाम योगेश बताया जा रहा है जोकि ऐचोली का रहने वाला है.
इस हादसे के बारे में पुलिस के द्वारा जैसे ही उनके परिजनों को पता चला तो उनके घर में मातम छा गया. पुलिस ने राहुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार कैंटर चालक की खोजबीन में जुट गई है. इस हादसे के बाद से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.