उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: कार और स्कूटी की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत

0
Car and scooty collision in khatima 4 people died
Car and scooty collision in khatima 4 people died (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में खटीमा से फिर एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड के खटीमा के नेपाल क्षेत्र से सटे चकरपुर में दो स्कूटी और एक कार के बीच में भयानक भिड़ंत हो गई. जिसमें कि 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा में चकरपुर शिव मंदिर के आगे हाईवे पर कार और स्कूटी की भयंकर भिडंत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक कार की चपेट में दो स्कूटियां आ गईं. इस भयावह हादसे में 1 पुरुष और 3 महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि मृतक खटीमा के रहने वाले थे.

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है और अफरा-तफरी का माहौल भी बना हुआ है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और स्कूटियों को अपने कब्जे में ले लिया. आगे बताया गया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी और घटना के कारणों की जांच भी की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here