उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,2 लोगो की मौके पर ही मौत ,3 की हालत गंभीर…

0
Car fell into a ditch in Uttarkashi 2 people died

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में सड़कों की हालत किस प्रकार खस्ता है आप इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि प्रत्येक दिन एक न एक सड़क दुर्घटना की खबर उत्तराखंड से आ ही जाती है। यह सिलसिला आखिर कब थमेगा यह कोई नहीं जानता लेकिन सड़कों को ही दोष देना सही नहीं है अधिकतर मामलों में इंसानी लापरवाही सड़क दुर्गघटनाओ का कारण बनती है। इसी बीच एक सड़क दुर्घटना की खबर उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में स्तिथ नौगांव पुरोला सड़कमार्ग से आ रही है। जहां 2 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। आगे पढ़िए।

यह भी पड़े: पिथौरागढ़ में फेल होने पर 12वी के छात्र ने लगाई फांसी,वहीं 10वी की छात्रा ने पिया जहर…

सूत्रों के मुताबिक नौगांव पुरोला में हुडोली के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई पलट गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि इस मारुति आल्टो में सवार 5 लोगों में से 2 लोगों की वहीं मौके पर मौत हो गई जिसके बाद रेस्क्यू करके बचे तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें भी 1 शख्स की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बता दें कि हादसे के बाद कुछ क्षेत्रीय लोगों, पुलिस और एनडीआरफ की सहायता से 3 लोगों और 2 शवों को बाहर निकाला गया। और तुरन्त बाद एम्बुलेंस की सहायता से इनको अस्पताल पहुंचाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। लेकिन 1 की हालत गम्भीर बतायी जा रही जबकि अन्य दो को भी चोटें लगी हैं। आखिर इस दुर्गघटना के पीछे की असली वजह क्या थी क्या किसी अन्य वाहन ने इनको टक्कर मारी? क्या इनकी गाड़ी में कोई खराबी थी? क्या चालक को गाड़ी सही तरह से चलानी नहीं आती थी? या फिर खराब मौसम के चलते रोड़ की हालत खस्ता थी? इन्हीं सभी तथ्यों पर पुलिसः पड़ताल कर रही है।

दैनिक सर्किल की टीम आशा करती है बचे हुए 3 लोग सही सलामत हो जाये। और मृत दो शख्सों की आत्मा को ईश्वर शांति दे यही कामना दैनिक सर्किल करता है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here