उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में कार गिरने से फार्मासिस्ट की मौत

0
Car fell into ditch in almora
Car fell into ditch in almora (Image Credit: Social Media)

अजमेर खतरनाक सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार दर्दनाक सड़क हादसे होते ही जा रहे हैं. ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा- भवाली हाईवे से सामने आ रही है. जहां पर सोमवार के दिन एक बहुत ही बड़ा सड़क हादसा हो गया.

एक कार गरमपानी के पास अनियंत्रित होने के कारण शिप्रा नदी में जा गिरी. जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. कार चालक अल्मोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. कार चालक की मृत्यु की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चलता है कि कार संख्या- यूके04 एम 1313 भवाली से अल्मोड़ा के लिए जा रही थी. तभी अचानक से के गरमपानी पास कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी. सूचना के बाद खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे.

जहां उन्होंने कार को रेस्क्यू करके कार चालक को कार से बाहर निकाला. मगर तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी. खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक के पास से एक लाइसेंस बरामद हुआ है.

जिससे उसकी शिनाख्त कमल कुमार वर्मा पुत्र बीएल वर्मा, निवासी खजांची मोहल्ला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है. सड़क हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक पुलिस के पास नहीं है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है और हादसे की वजह की जांच में जुट गए हैं. वहीं युवक की मृत्यु से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here