उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती है. जो कि सुनने वालों के लिए अब बहुत ही आम खबरें हो चुकी है. ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र के आ रही है.
जहां पर एक मारुति ओमनी कार पट्टी दोगी क्षेत्र के गूलर राजा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जहां पर कार अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति ओमनी कार गूलर से 1 किलोमीटर आगे पावकी देवी होते हुए ऋषिकेश जा रही थी.
कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से दो की मृत्यु बताई जा रही है,और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की खबर मिलते ही एसडीएम नरेंद्र नगर, तहसीलदार और गूलर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया. मृतकों की पहचान विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह और अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह के रूप में हुई है.
अमित चौहान की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई. बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई थे. हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर सिंह एवम् गिरधारी सिंह पुत्र नानक गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है.