उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बेहद ही दुखद और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पाबो के पास एक कार नदी में समा गई. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चल रहा है कि उसे नदी में गिरी कार में लगभग पांच लोग सवार थे. जिसमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और चार अन्य लोग गायब है.
यह दर्दनाक हादसा कल देर रात को हुआ था. ज्यादा अंधेरा होने की वजह से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन करने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि उन सभी कार सवार युवक की उम्र 18 से 24 साल के बीच में थी और वह मासो से पाबो की ओर जा रहे थे.
इन सभी युवकों में से 24 साल के देवेंद्र गोसाई का मृत शरीर पुलिस ने बरामद कर लिया है और अन्य चार युवक अमनदीप रावत, प्रशांत गुसाईं, सौरभ और हिमांशु शाह लापता बताए जा रहे हैं.