उत्तराखंड: शनिवार से थे लापता, नदी किनारे खाई में गिरी मिली कार और 2 शव

0
Car found fallen in ditch in Tehri
Car found fallen in ditch in Tehri (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में फिर से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां टिहरी जनपद की नैनबाग तहसील के अंतर्गत विकासनगर-यमुनोत्री हाइवे पर मरोड़ बैंड के पास एक कार खाई में यमुना नदी के किनारे गिरी मिली.जिसमें सवार दो लोगों के शव प्राप्त हुए हैं. कार सवार शनिवार रात से गायब बताए जा रहे हैं.एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शवों को सड़क तक पहुंचाया.

सोमवार की शाम 5:45 बजे नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को सूचना मिली थी कि विकासनगर-यमुनोत्री हाइवे पर मरोड़ बैंड के पास एक कार यमुना नदी के किनारे गिरी है.उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से एसडीआरफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया क्योंकि खाई अत्यधिक गहरी थी.

कार दुर्घटना में मृतकों की पहचान विजय वालिया (53) पुत्र रामचंद्र वालिया निवासी सेवला कालां थाना पटेलनगर देहरादून और पवन कुमार (66) पुत्र रतन सिंह निवासी इंद्रलोक कॉलोनी जगजीतपुर हरिद्वार के रूप में हुई.दोनों मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने नैनबाग पीएचसी भेजा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 22 सितंबर सुबह दोनों मृतक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर गये थे. दोनों रिश्तेदार हैं.इस बात की जानकारी मौके पर मौजूद मृतक पवन कुमार के बेटे अविनाश ने दी.इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार रात को ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी.

क्योंकि रात 10 बजे के बाद से दोनों फोन रिसीव नहीं कर रहे थे.देहरादून और हरिद्वार कोतवाली में 24 सितंबर को उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here