उत्तराखंड: अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था 24 वर्षीय लक्की, हादशे में चली गई जिंदगी

0
Car hit bike in udham Singh Nagar
Car hit bike in udham Singh Nagar (Image Source: Social Media)

जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप के नेताजी सुभाष कॉलोनी के निवासी 24 वर्षीय लक्की देव अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही लक्की बैंक पर सवार होकर अटरिया रोड पर शक्ति विहार मोड पर पहुंचे तो किसी अज्ञात कार ने लक्की की बाइक को टक्कर मार दी जिससे लक्की बुरी तरीके से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने जैसे ही लक्की को घायल पड़ा देखा तो बिना देरी करे उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने लक्की को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत अस्पताल पहुंची। ओर इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जैसे ही घर वालों को घटना की जानकारी मिली तबसे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार लक्की की शादी 1मार्च को होनी थी लेकिन शादी से पहले ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here