उत्तराखंड से दुखद खबर: सड़क हादसे में IAS मंगेश घिल्डियाल के भाई और वन विभाग के दो रेंजरों समेत चार लोगो की मौत

0
Car went out of control and collided with a tree in Rishikesh
Car went out of control and collided with a tree in Rishikesh (Image Source: Social Media)

राज्य के देहरादून जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है । ऋषिकेश राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेज में इंटरसेप्टर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई । जबकि पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिर कर लापता हो गई है । वहीं घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं, जिनको उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है । मरने वालों में पीएमओ में तैनात एक वरिष्ठ अफसर के भाई भी शामिल हैं ।

सोमवार शाम करीब पांच बजे पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल किया जा रहा था । पार्क प्रशासन को वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था । ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे ।

बताया जा रहा है कि वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। चीला विद्युत गृह से कुछ आगे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया। और बाद में चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया। पेड़ से टकराने के दौरान कुछ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे। वहीं वाहन में सवार वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी नहर में जा गिरी।

घायलों के नाम –

• 1-हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)

• 2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)

• 3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)

• 4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)

• 5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी

मृतकों के नाम-

• 1-शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)

• 2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)

• 3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)

• 4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here