उत्तराखंड: Dream-11 खेलने के लिए चोर बन गया युवक, अब जेल में पिसेगा चक्की

0
Chamoli youth becomes thief to play Dream-11
Chamoli youth becomes thief to play Dream-11 (Image Source: Social Media)

Dream-11 जैसे फेंटेसी एप से कई सारे लोगों ने करोड़ों रुपए कमाए हैं. मगर इस लिस्ट में लोगों के कमाने से ज्यादा गवाने वालों की बहुत बड़ी लाइन है. इसलिए कहा जाता है कि इन जैसे फेंटेसी एप्स की लत कभी भी नहीं लगा देनी चाहिए. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ से सामने आ रहा है जहां एक युवक को इन फेंटेसी एप की इतनी ज्यादा लत लग गई थी यह वह लत उसे सीधा काल कोठरी तक ले गई.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि शनिवार के दिन नृसिंह मंदिर मार्ग पर सतेश्वरी देवी के हाथ से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया था. जिसके बाद रविवार के दिन महिला के पति कमल सिंह ने पुलिस में इस घटना की तहरीर दी. इसके बाद इस मामले को एसपी रेखा यादव ने गंभीरता से लेते हुए जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट को आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार के दिन ही आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान प्रेम सिंह बताई जा रही है. जो की 45 साल के हैं और फिलहाल वह पंचवटी होटल जोशीमठ मैं रह रहा था. आरोपी के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को यह बताया कि वह लगभग 2 साल से ड्रीम इलेवन में रुपये लगा रहा है. जिसमें कि वहां अब तक लगभग दो लख रुपए तक की रकम लगा चुका है. उसने dream11 में अपनी सारी कमाई लगा दी है. मगर अभी वह चोरी के मोबाइल को बेचकर dream11 पर टीम लगाना चाहता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here