Dream-11 उत्तराखंड वालों पर मेहरबान, अब चमोली के दीपक नेगी बने करोड़पति

0
Chamoli's Deepak Negi won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11
Chamoli's Deepak Negi won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11 (Image Credit: Social Media)

Dream11 एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग एप है.जिसने कई युवाओं के करोड़पति बनने के सपने को रातों-रात पूरा किया है.जी हां उत्तराखंड का एक और युवा Dream 11 पर अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गया.

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के सिमली गांव के निवासी दीपक नेगी ने Dream11 पर अपनी टीम बनाकर अपने करोड़पति बनने के सपने को साकार किया है. बीते रोज उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में अपनी टीम बनाकर नंबर वन रैंक हासिल कर ली है.

12 करोड़ के कांटेक्ट में नंबर वन रैंक हासिल करके उन्होंने 1करोड़ 8 लाख रुपए की धनराशि जीती है. उनकी इस जीत से घर पर खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके करोड़पति बनने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है. लोगों का बधाई देने के लिए उनके घर पर आना जाना लगा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक ने बीते रोज Dream11 पर अपनी 11 टीमें गठित की थी. जिनमें से पांच नंबर की टीम में सबसे अधिक 910.5 अंक प्राप्त किए. 12 करोड़ के कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन रैंक के साथ 1 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है. वहीं 38 करोड़ के कांटेस्ट में उनकी दूसरी टीम से उन्हें 5वीं रैंक के साथ में साढ़े तीन लाख की धनराशि प्राप्त हुई है एवम् 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ उन्हें साढ़े 4 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है.

अगर उनकी विजेता टीम की बात करें तो दो बल्लेबाजों के रूप में विराट कोहली और ड्यू प्लेसिस, विकेट कीपर के रूप में उन्होंने जितेश शर्मा, तीन आलराउंडर सैम करन, वानिंदु हसरंगा, शाहनवाज अहमद तथा 5 गेंदबाजों को शामिल कर उन्होंने टीम बनाई थी. साथ ही पर्नेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस एवं हरप्रीत बरार को उन्होंने गेंदबाजी के लिए चुना था.

दीपक में 2020 में जय मां चंडिका के नाम से Dream11 पर टीम बनाई थी. इस बार उन्होंने टीम का कप्तान 4 विकेट हासिल करने वाली मोहम्मद सिराज को बनाया एवं उपकप्तान ड्यू प्लेसिस को बनाया.

Dainik Circle की ओर से दीपक नेगी को करोड़पति बनने की बहुत-बहुत बधाइयां.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here