कुछ समय से भारत और चीन के बीच में तनाव का माहौल है।पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद दोनों देशों में एलएसी पर तनाव बना हुआ है। हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यह सूचना दी थी कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य पर बातचीत चल रही है लेकिन लद्दाख के LAC पर स्थिति गंभीर ही बनी हुई है ।वहीं घुसपैठ के मामले अक्सर हमे सुनाई देते है।ऐसा ही एक मामला एलएसी से आ रहा है।जहां शुक्रवार को पीएलए यानि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का एक सैनिक अवैध तरीके से रेजांगला एरिया में भारतीय सीमा के अंदर घुस आया।
जानकारी के मुताबिक वह सैनिक पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में रेजांगला एरिया में एलएसी ( LAC ) को पर कर भारतीय सेना में घुस आया।लेकिन भारतीय सैनिकों ने उस चीनी सैनिक को पकड़कर ग्रीफतार कर लिया गया।अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।और यह पता लगाया जा रहा है कि चीनी सैनिक यहां किं हालातों या किस मकसद से आया।इसके पीछे कोई साजिश है या गलती।सैनिक को गिरफ्तार करने की खबर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को भी से सी जा चुकी है।इसी के साथ सीमा प्रबंधन प्रक्रिया के तहत इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।