उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत और 9 लोग लापता, कुछ गाँव के रास्ते भी पूरी तरह टूट गए

0
Cloud burst in Taaga and Gela village in pithoragarh uttarakhand

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फटा बादल। बदल फटने से कई घर जमींदोज हो गए और सभी रास्ते भी टूट गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि जिसमें कई लोग बह गए। इस घटना के कारण अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 9 लोग लापता बताये जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में अभी भी 2 दिन तक बारी बारिश हो सकती है। रविवार रात को मुनस्यारी के टागा गाँव और बंगापानी के गेला गाँव में भारी बारिश ने तबाही मचा दी थी। इसके चलते कई घर जमींदोज हो गए। इससे गेला गाँव में 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गयी। जबकि 3 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं तागा गांव में भी 1 व्यक्ति घायल हो गया है जबकि 9 लोगों के लापता होने की खबर है। बदल फटने से सभी रास्ते भी ढह और टूट गए हैं जिसके चलते गांव से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि राहत बचाव की टीम दोनों गावों में मदद के लिए निकल चुकी है।

यह भी पढ़े: मारनस लेबुस्चगने ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया सबसे कठिन और बेहतर, कहा वह भारतीय टीम की रीड की हड्डी है

इस समय उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगह सड़को पर दरार भी आ चुकी है। खासकर चीन सीमा तक जाने वाली रोड जो कि मुनस्यारी गांव से होकर गुजरती है उसमें दरार पड़ चुकी है। इसके कारण गाँववासियों और भारतीय सेना को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में शनिवार को भी भारी बारिश हुई थी। जिसके कारण गोरी नदी में 4 घर और कुछ जमीन बह गयी थी। लेकिन अच्छी बात यह रही कि घटना होने से पहले ही लोगों को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। जो भी परिवार इस घटना से प्राभिवित हुए हैं उन्हें 20 किलो राशन और 1,19,000 रुपये की मदद की गई है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here