बाबा केदार के धाम पहुंचे CM धामी, पूजा-अर्चना कर मांगा उत्तराखंड की सुख समृद्धि का आशीर्वाद

0
CM Dhami reached Baba Kedar's abode, worshiped and sought blessings for happiness and prosperity of Uttarakhand
CM Dhami reached Baba Kedar's abode, worshiped and sought blessings for happiness and prosperity of Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट आगामी 6 महीनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं. मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड गई थी. मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह 6:15 पर खोले गए और सबसे पहले पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से की गई. बाबा केदारनाथ के जय जयकार के नारों से पूरा केदारनाथ धाम गूंज उठा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे.

मौसम की खराबी के कारण धामी जी सुबह कपाट खुलने के समय मंदिर में नहीं पहुंच पाए. धामी जी मौसम के ठीक होते ही मंदिर में पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेश के कुशल मंगल के लिए भी प्रार्थना की. धामी जी कहने पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई.

इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि देव दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने यह भी बताया कि 27 अप्रैल को श्री बद्री विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने भगवान के द्वारा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भी प्रार्थना की है.जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे धाम में मौजूद रहे. मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा में चुनौतियां काफी बढ़ जाती हैं. मौसम आए दिन यहां करवट बदलता रहता है.

इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेन्द्र अजय, विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here