आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर युवाओं को बहुत ही बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मार्च 2022 तक होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क माफ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, प्रविधि शिक्षा परिषद और चिकित्सा सेवा बोर्ड द्वारा सभी भर्तियों के लिए आने वाले फ़ॉर्म भरने पर युवाओं को कोई भी फ़ीस नहीं चुकानी होगी।
मुख्यमंत्री में अपने जन्मदिन के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से 2020-21 और 2021-22 में रोज़गार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को मद्देनज़र रखते हुए राज्य में होने वाले सभी भारतीयों के लिए आवेदन पात्रों के शुल्कों को माफ़ कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन भर्तियों के लिए आमंत्रित आवेदन पर 31 मार्च 2022 तक भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत 22 हज़ार पदों पर भर्ती कराने की घोषणा कर चुकी है। अब आवेदन शुल्क माफ़ करने के बाद उत्तराखंड के लाखों बेरोज़गार युवाओं को कई बड़ी राहत मिलेगी।