रुद्रप्रयाग की अंजलि नेगी को बधाई, दिल्ली में मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का अवॉर्ड

0
Congratulations to Anjali Negi of Uttarakhand, got the best teacher award in Delhi.
Congratulations to Anjali Negi of Uttarakhand, got the best teacher award in Delhi. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के निवासी उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. जिसे देखकर उत्तराखंड वासियों को बहुत ही ज्यादा खुशी महसूस होती है. कुछ ऐसा ही दिल्ली में देखने को भी मिला है. दिल्ली में अंजलि नेगी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका से सम्मानित किया गया. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि अंजलि नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाली हैं.

वर्तमान समय में वह दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय यमुना विहार में शिक्षिका है. अंजलि नेगी एनसीसी में सी सर्टिफिकेट धारक हैं. अंजलि नेगी ने बतौर फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका के रूप में कई सारे युवाओं के भविष्य को सही मार्गदर्शन दिया है. अंजलि नेगी दिल्ली में साल 2019 से शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही हैं.इसके साथ ही अंजलि नेगी ने खेल के मैदान में भी काफी उपलब्धियां हासिल की है.

वह एक फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी है. अंजलि नेगी ने इंटर जोन यूनिवर्सिटी फुटबॉल में चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. इससे पहले साल 2021 और 22 में उन्होंने ऑल इंडिया सर्विसेज कुश्ती में कांस्य पदक जीते हैं और इस बार फिर से उनका चयन हुआ है.

अंजलि नेगी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र विद्यालय में कार्य कर चुकी हैं. और इससे पहले उनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए भी हुआ था. उत्तराखंड का युवा वर्ग खेल के मैदान में लगातार अपनी कामयाबी के झंडा गढ़ रहा है,इसके बारे में अक्सर हमें सोशल मीडिया के द्वारा पता चल ही जाता है.

मगर एक खिलाड़ी के हुनर को परख कर उसे तरसते का काम एक कोच का होता है.इसी वजह से उनकी जीत में कोच का योगदान भी बहुत ही ज्यादा अहम होता है. स्कूल में किसी फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक का काम कोच से कम नहीं होता है. क्योंकि स्कूल में सिखाए गए अनुशासन को ही अपने जीवन का हिस्सा बनाकर ही युवा कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ पता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here