उत्तराखंड न्यूज़: उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा आज देश के अन्य युवाओं से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. अपनी मेहनत और लगन से सफलता के ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले युवाओं के बारे में हमेशा हम आपको बताते रहते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक और युवा के बारे में बताने जा रहे हैं. उस होनहार युवा का नाम धीरज चौहान है जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के गैंडीखाता के निवासी हैं.
धीरज चौहान ने एसएससी के द्वारा आयोजित सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. धीरज चौहान को डिविजनल अकाउंट्स आफिसर बनाया गया है. परिवार की विषम परिस्थिति होने के बावजूद भी धीरज चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है.
जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के गैंडीखाता निवासी धीरज चौहान पुत्र स्वर्गीय रूप सिंह ने परिवार की विषम परिस्थितियों जूझते हुए एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2022 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. धीरज चौहान का चयन डिविजनल अकाउंट्स आफिसर के पद के लिए हुआ है. बचपन में ही धीरज चौहान के माता पिता की मृत्यु हो गई थी.
जिसके बाद 5 साल की उम्र से धीरज चौहान की जिम्मेदारी उनके चाचा सरदार सिंह और चाची मीना चौहान ने अपने सिर में ले ली. धीरज चौहान बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छे थे. उन्होंने 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था.
उन्होंने अपनी स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था. भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाले धीरज चौहान का कहना है कि उन्होंने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी है. अब वहां सिविल सर्वेंट की तैयारी करेंगे.