हल्द्वानी के हिमांशु पांडे को बधाई, 99.31 परसेंट के साथ पास करी UGC-NET परीक्षा

0
Congratulations to Himanshu Pandey of Haldwani, passed UGC-NET exam with 99.31 percent.
Congratulations to Himanshu Pandey of Haldwani, passed UGC-NET exam with 99.31 percent. (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के युवा उत्तराखंड राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं और पूरे देश को यह दिखा रहे हैं कि वह किसी से भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. थे एक बार उत्तराखंड के एक होनहार युवा ने उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी के पुरानी आईटीआई के रहने वाले हिमांशु पांडे ने यूजीसी नेट की परीक्षा बहुत ही ज्यादा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कर ली है और अपने राज्य के साथ-साथ अपने क्षेत्र का भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. बीते गुरुवार को यूजीसी नेट 2023 के परिणाम सामने आए.

जिसमें कि हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने 99.3167 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण किया.हिमांशु पांडे ने अपनी प्राथमिक से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से ही की है.12वीं के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी की है. बीएससी पूरी करने के बाद उन्होंने भूगोल से एमएससी की. जिसके बाद उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा दी और उसे बहुत ही ज्यादा अच्छे नंबरों से उत्तरण किया.

हिमांशु पांडे ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता नंदा बल्लभ पांडे जोकि एनएचपीसी बनबसा मैं कार्यरत हैं और अपनी माता लीला पांडे के साथ-साथ अपने गुरुजनों को भी दिया. हिमांशु पांडे आगे चलकर प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं. हिमांशु की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here