उत्तराखंड राज्य के गोवा में चल रहे 37 वें राष्ट्रीय खेलों में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार उत्तराखंड राज्य के लिए पदक ला रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य की एक और बेटी ने पदक हासिल करके उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उसे होनहार बेटी का नाम समृद्धि थपलियाल है जो कि उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाली है.
समृद्धि ने 37 वें राष्ट्रीय खेलों में मिनी गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है और इसी स्वर्ण पदक के साथ उत्तराखंड के पास चार गोल्ड मेडल आ चुके हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है की समृद्धि पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के सिंबलचौड़ की रहने वाली हैं. अभी वर्तमान समय में समृद्धि पतंजलि यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ फिलिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का कोर्स कर रही है.
कॉलेज में चल रहे उनके 2 साल के कोर्स के दरमियान उन्होंने मिनी गोल्फ में हिस्सा लेकर अपने राज्य को गोल्ड मेडल दिलाया है. इस जीत के बारे में समृद्धि के पिता सुशील थपलियाल का कहना है कि बचपन से ही समृद्धि की रुचि खेलों में रही है. हॉकी, क्रिकेट जैसे खेलों को खेलने में उसकी रुचि बचपन से ही रही है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह इस बार समृद्धि ने अपने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता है उसी प्रकार आने वाले समय में वह अपने देश के लिए भी पदक लेगी.समृद्धि की इस सफलता पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह एक बहुत ही बड़ा गौरव का समय है.
उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है. उत्तराखंड राज्य में समृद्धि खेल संस्कृति के विकास से ही आज उत्तराखंड राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी देश विशेष में जाकर उत्तराखंड राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.