उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा आज देश के किसी भी अन्य राज्यों के युवाओं से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. अब वह चाहे किसी भी प्रकार का क्षेत्र हो उत्तराखंड के युवा अपने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं की सूची में एक और नाम जोड़ने जा रहा है. आज हम आपको उसी युवा के बारे में बताया जा रहे हैं.होनहार युवा का नाम रजत बोरा है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली का रहने वाला है. रजत बोरा ने एयरफोर्स काॅमन एडमिशन टेस्ट पास कर लिया है. (RAJAT BORA INDIAN AIRFORCE FLYING OFFICER)
जिसके बाद अब रजत बोरा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगे. रजत बहुत ही जल्द अपनी ट्रेनिंग के लिए भी जाने वाले हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के रहने वाले रजत बोरा का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है.
रजत ने अपनी प्राइमरी की पढ़ाई सोमेश्वर से ही पूरी ही है. जिसके बाद वहां रुड़की अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए आ गए थे. रजत बोरा के पिता भी पहले भारतीय सेना में रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वही रजत गोरा की मां एक कुशल ग्रहणी है. (Flying officer Rajat Bora)
बचपन से ही अपने घर में देश सेवा का माहौल देखते हुए रजत ने भी भारतीय वायु सेना में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसके बाद रजत बोरा ने अपनी मेहनत और लगन से एफ कैट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. उनकी इस उपलब्धि की खबर सुनते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.