उत्तराखंड नाम सुनते ही सबसे पहली तस्वीर जो आंखों में आती है वह है वीर सैनिकों की. बडे ही गर्व के साथ भी उत्तराखंड को वीर भूमि के नाम से संबोधित किया जाता है. इसका कारण है यहां के नौजवानों के अंदर मातृभूमि के प्रति प्रेम और दृढ़ संकल्प की भावना.
आइए आज हम ऐसे ही एक नौजवान से आपको मिलाते हैं जिनके दृढ़ संकल्प से आज उनका चयन सीडीएस में हो गया है. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के साडा गांव के रहने वाले शुभम नेगी की, जिन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है और मेरिट लिस्ट में ऑल इंडिया लेवल पर पूरे देश में 12 वीं रैंक भी प्राप्त की है.
उनकी इस उपलब्धि से समूचा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है. शुभम से बातचीत पर उन्होंने बताया कि शुभम मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के साडा गांव के निवासी हैं. शुभम सैनी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता रणवीर सिंह नेगी जी बीएसएफ में तैनात हैं और उनकी माता हेमलता नेगी जी एक कुशल गृहिणी हैं.
शुभम ने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है. आगे बढ़ते चले तो शुभम की प्रारंभिक पढ़ाई सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट उत्तराकाशी से की है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला उत्तरकाशी से की है. फिर उन्होंने अपने बीएससी की डिग्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरादून से प्राप्त की. तदोपरांत वह अपनी सीडीएस की तैयारी में जुट गए. शुभम बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे.
वह बताते हैं कि उन्होंने सीडीएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत की है. अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय शुभम अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने ही हमेशा शुभम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. पूरे देश की तरफ से शुभम को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.