उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की सोनिया बिष्ट को बधाई, L.T शिक्षिका के लिए हुई चयनित

0
Congratulations to Sonia Bisht of Pithoragarh, selected for L.T teacher
Congratulations to Sonia Bisht of Pithoragarh, selected for L.T teacher (Image Credit: Devbhoomi Darshan 17)

उत्तराखंड की होनहार बेटियां देश की अन्य बेटियों की तरह आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. अब चाहे वह कोई खेल का क्षेत्र हो या किसी प्रतियोगिकी परीक्षा का राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है.आज हम आपको एक ऐसे ही होनार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो विज्ञान विषय की शिक्षिका बनने जा रही है.

उस होनहार बेटी का नाम सोनिया बिष्ट है. जोकि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के देवराड़ी बोरा गांव की रहने वाली है.उनका चयन एलटी में हो गया है.

सोनिया बिष्ट की उपलब्धि के बारे में बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि गणाई गंगोली तहसील के देवराड़ी बोरा गांव की रहने वाली सोनिया बिष्ट पुत्री आनंद सिंह बिष्ट, राज्य के उन 129 होनहार युवाओं में शामिल हैं जिन्हें बीते 6 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र दिए.

सोनिया को उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में विद्यालय मिला है. जहां उन्हें विज्ञान की शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया है. सोनिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि की वजह से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here