उत्तराखंड के उज्जवल भट्ट को बधाई, CDS के लिए चयनित हासिल की 21 वीं रैंक

0
Congratulations to Ujjwal Bhatt of Uttarakhand, secured 21st rank in CDS
Congratulations to Ujjwal Bhatt of Uttarakhand, secured 21st rank in CDS (Image Credit: Social Media)

आजकल जिस तरह से पूरे देश में परीक्षाओं के परिणामों का दौर चल रहा है. वहीं उत्तराखंड के होनहार युवा भी यहां दिखाते हुए पीछे नहीं हट रहे हैं कि वह किसी भी क्षेत्र में देश के अन्य युवाओं से पीछे नहीं है.

उत्तराखंड के युवा हर एक परीक्षा को अव्वल दर्जे से उत्पन्न करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले यूपीएससी एनडीए के परिणामों में उत्तराखंड के युवाओं ने उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. वही अब सीरियस के परिणाम सामने आते ही उत्तराखंड के एक युवा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है.

उस होनहार युवक का नाम उज्जवल भट्ट है. जिन्होंने CDS परीक्षा की अंतिम मैरिट लिस्ट में पूरे देश भर में 21वीं रैंक हासिल करके पूरे देश में उत्तराखंड का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. प्राप्त जानकारी से पता चल रहा है कि उज्जवल भट्ट मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बरारी गांव, भड़कटिया के रहने वाले है.

उज्जवल भट्ट ने सीडीएस में ऑल इंडिया मैं 21 वी रैंक हासिल की है. अपने बेटे की इस उपलब्धि की खबर सुनते ही उनके पिता गिरीश चंद्र भट्ट जोकि हाइडल में कार्यरत हैं और उनकी माता निर्मला भट्ट की खुशी का ठिकाना ही नहीं है.

उज्जवल भट्ट ने सीडीएस की परीक्षा की कोचिंग पिथौरागढ़ शहर के अग्रणीय संस्थान पहली मंज़िल इंस्टिट्यूट पिथौरागढ़ से ली है. उज्जवल भट्ट की इस उपलब्धि के बाद से उनके परिवार व परिजनों मैं हर्ष का माहौल है और सभी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here