उत्तराखंड न्यूज: देश की हर एक आर्म्ड फोर्स में उत्तराखंड के कई सारे युवा देश को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. देश की हर आर्म्ड फोर्स की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के एक न एक युवा का नाम जरूर होता है. ऐसे ही इस बार की हुई नौसेना की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के रहने वाले आदर्श पांडे ने अपना सपना साकार करते हुए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. जिसके साथ ही आदर्श पांडे ने नौसेना में अपने ऑफिसर बनने का सपना साकार कर लिया है.
उनकी कामयाबी के बाद उनके पैतृक गांव गुरुड़ा में हर्ष का माहौल है. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि शनिवार के दिन केरल में नौसेना की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस पासिंग आउट परेड में आदर्श पांडे ने भी हिस्सा लिया. आदर्श पांडे ने साल 2019 में एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जिसके बाद उन्होंने चार साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना अकादमी कन्नूर (कैनानोर) जिले के एझिमाला में कमीशन प्राप्त कर पास आउट हुए हैं.
आदर्श पांडे ने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से ही की थी. इस गौरवान्वित करने वाले वक्त पर आदर्श पांडे के माता-पिता भी मौजूद थे. आदर्श पांडे के पिता का नाम भुवन चंद्र पांडे हैं जो कि एसएसबी से रिटायर हो चुके हैं. और आदर्श पांडे की माता का नाम गीता पांडे है.
आदर्श पांडे के दादाजी ने ही आदर्श को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया था. आदर्श पांडे के दादा हरीश चंद्र पांडे पुलिस में पूर्व उप महानिरीक्षक रहे थे. जिनको की राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था. आदर्श पांडे ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को दिया है.
उत्तराखंड के कई सारे होनहार युवा हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. जिसमें से एक क्षेत्र भारतीय सेना भी है और पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड के कई सारे युवा सैन्य परीक्षाओं में टॉप भी कर रहे हैं. जिस वजह से उत्तराखंड अपने होनहार युवाओं की वजह से पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है.