पिछले साल आपने उत्तराखंड राज्य की बेटी की खबर तो सुनी ही होगी इसमें बताया गया था कि पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली चांदनी कुंवर मैं CDS परीक्षा में ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल की है. उत्तराखंड की बेटी ने भारतीय सेना की वर्दी पहनने का जो सपना देखा था वह पूरा हो गया है.
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के उधयुनि (भड़कटिया) गांव की रहने वाली चांदनी कुंवर भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आर्मी सर्विस कॉपर्स में कमीशन हो चुकी है. चांदनी कुंवर की पहली पोस्टिंग लेह में हुई है. चेन्नई में जब वहां भारतीय सेना का हिस्सा बनी तो उनके माता-पिता और परिजन उनके साथ ही थे.
चांदनी ने वर्ष 2021 में सीडीएस की परीक्षा दी थी और वर्ष 2022 में फाइनल मेरिट में ऑल इंडिया रैंक में 5th रैंक हासिल की थी. चांदनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मानस एकेडमी से हासिल की थी. वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही ज्यादा अच्छी थी. चांदनी ने इंटर में स्कूल भी टॉप किया था.
भारतीय सेना में पहले सिर्फ पुरुषों को ही मौका दिया जाता था मगर जब से महिलाओं को मौका देना शुरू किया है तब से महिलाओं ने भी दिखा दिया है कि वह देश की रक्षा करने के लिए पुरुषों से पीछे नहीं है. बेटियों की आगे बढ़ने से समाज का वह वर्ग भी जागरूक होगा जो यह मानता है कि महिलाओं को सिर्फ चार दीवारों के अंदर ही अपना जीवन यापन करना चाहिए.
उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में जिस प्रकार बेटे फौज में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रहे हैं. उसी प्रकार अब बेटियां भी फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रही है. इसी क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए बेटियों को भी सैनिक स्कूलों में प्रवेश मिलने शुरू हो गए हैं. लेफ्टिनेंट चांदनी कुंवर को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.