उत्तराखंड में अब तक केवल 18 हज़ार कोरोना टेस्ट लिए गए हैं, राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 359 हुए

0
99% covid-19 recovery rate in Tehri garhwal
  • उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़कर 359 हुए
  • सोमवार को ही कोरोना के 40 और नए मामले सामने आए जबकि 1 की मौत भी हुई
  • राज्य सरकार ने देहरादून में 29 मई से एक और कोरोना टेस्ट लैब बनाने की घोषणा

उत्तराखंड में सोमवार को 40 नए संक्रिमित मरीज सामने आए जिसके बाद कुल संक्रिमितों की संख्या 357 हो गयी, लेकिन मंगलवार को अब तक दो और मरीजों के संक्रिमित होने की पुष्टि हुई है जिसके चलते राज्य में अब कुल संक्रिमितों की संख्या 359 हो चुकी है। आपको बता दें उत्तराखंड में कोरोना से मृतकों की संख्या 4 हो चुकी है जिनमें से 3 मरीजों की मौत पिछले 2 दिनों में ही हुई है। अब तक पूरे राज्य में कन्टेनमेंट जोन की संख्या 17 हुई जबकि देहरादून के चमन विहार कॉलोनी को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया गया।

उत्तराखंड में कोरोना के शुरुआती दौर में जांच की रफ्तार बहुत कम रही है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड के मुकाबले काफी तेजी से कोरोना के टेस्ट हुए। पूरे राज्य में अब तक केवल 18 हज़ार सैम्पलों की ही जांच हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में लैब की संख्या और क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में एक दिन में जांच का आंकड़ा 3 से 4 हज़ार तक बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द संक्रिमित लोगों की पहचान हो सकें। इसके लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 29 मई से देहरादून में कोरोना जांच की एक नई लेब शुरू करने को भी कहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here