पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे है उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 हो गई है जिसमें की सबसे ज्यादा मामले नैनीताल से है आपको बता दे पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना करामले नैनीताल से आए है नैनीताल से 139 कोरोना पॉजिटिव केसे आए है। जिससे कि नैनीताल उत्तराखंड में कोरोना की सूची में सबसे आगे चल रहा है
वहीं दूसरी और आज 2 और नए कोरोना के कैसे आगे है ये दो नए कैसे उत्तराखंड में कोटद्वार से आए है कोटद्वार में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ये दोनों युवक भर से लौटे है इनमें से एक युवक मुंबई से कोटद्वार लौटा था और दूसरा युवक गुड़गांव से लौटा था इन दोनों युवकों को क्वारांतीन किया गया था और अब ये दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है