उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1100 के पार,अभी अभी पाए गए 60 नए मरीज़

0
Corona infected patients in Uttarakhand have crossed 2278

जैसा कि आप सभी जानते है कि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़। रहा है।और देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बड़ता जा रहा है। और ये आंकड़ा काम होने का नाम नहीं ले रहा।अभी खबर उत्तराखंड से आ रही है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मारिजी की संख्या 1100 के पार पहुंच चुकी है जो की काफी चिंता का विषय भी है। उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब उत्तराखंड में ये आंकड़ा 1145 हो गया है

इसे भी पढ़ें:Actress नयनतारा का नया लुक आया सामने। तस्वीरे खूब हो रहीं है वायरल आप भी देखें..।

वहीं आपको बता दे आज उत्तराखंड में 60 कोरोना के पॉजिटिव कैसे सामने आए है।और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1145 हो गई है।वहीं आपको बता दे जो 60 आज के कोरोना के मामले है उनमें 4 पौड़ी गडवाल से है,10 नैनीताल से है,10 मामले टिहरी गढ़वाल से है,35 मामले देहरादून से है,और 1 मामले उत्तरकाशी से है आपको बता दे आज के सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए है।आपको बता दे पूरे उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं और अब देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 323 पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here