कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां में तबाई मचा रखी है।पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है वाहिबिस वक्त खबर उत्तराखंड से आ रहीं है उत्तराखंड में आज 101 नए कोरोना के मरीज़ मिले है।जिसमे से 33 कोरोना के मरीज़ देहरादून से मिले है। 7 कोरोना के मरीज़ चमोली से मिले है। 6 कोरोना के मरीज़ अल्मोड़ा स मिले है।12 कोरोना के मरीज़ उत्तरकाशी से मिले है।24 कोरोना के मरीज़ टिहरी से मिले है ।12 कोरोना के मरीज़ उधम सिंह नगर से मिले है।2 कोरोना के मरीज़ पौड़ी गढ़वाल से मिले है।4 कोरोना के मरीज़ रुद्रप्रयाग से मिले है।
यह भी पढ़े: बीएसएफ ने बॉर्डर पर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हो रही थी हथियारों की तस्करी
आपको बता दे अब पूरे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2278 हो चुकी है। वहीं अगर पूरे उत्तराखंड में कॉरोना संक्रमित मरीजों की बात करे तो उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देहरादून में है।देहरादून में अब तक 599 कोरोना के केस आ चुके है।वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल है नैनीताल में अब तक 361 कोरोना के केस आए है।वहीं तीसरे नंबर पर हरिद्वार है।हरिद्वार में अब तक 255 कोरोना के केस है।वहीं अगर उत्तराखंड के बच्चे हुएं जिलो की बात करे तो उत्तरकाशी में अब तक 53 कोरोना के केस है,और उधमसिंघनगर में 137 कोरोना के केस है।रुद्रप्रयाग में अब तक 56 कोरोना के केस है।पौड़ी में अब तक 95 कोरोना के केस है।पिथौरागढ़ में अब तक 64 कोरोना के केस है।चंपावत में 48 कोरोना के केस है।अल्मोड़ा में अब तक 122 कोरोना के केस है।बागेश्वर में अब तक 54 कोरोना के केस है।और चमोली में भी 54 कोरॉना के केस है।