दुखद: प्यार का ऐसा छाया खुमार, साथ जीने मरने की खाई थी कसम.. और दोनो ने खा लिया जहर…

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की हालत नाजुक देख रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई

0
Couples committed sucide in roorkee

रोजाना हम प्रेमी – प्रेमिका के अनेकों किस्से सुनने को मिलते है।आज भी रुड़की से ऐसी ही घटना सामने आयी हैपुलिस के अनुसार, सहारनपुर जिले के मच्छारेड़ी गांव निवासी 27 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय महिला साथ में भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक फार्मा कंपनी में काम करते थे।दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

महिला मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र की निवासी थी।दोनों ने क्षेत्र में ही अलग-अलग किराये पर कमरा लिया था। इस बीच महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बुधवार सुबह दोनों खेलपुर गांव के पास संदिग्ध हालात में मिले ,दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। दोनों सड़क पर बेसुध हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की हालत नाजुक देख रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक जहरीला पदार्थ खाने को वजह अभी तक सामने नहीं अयो है ।थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी ने मामले में जानकारी नहीं दी है।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here