उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बाइक, 28 वर्षीय CRPF जवान दीपक रौतेला की मौत

0
CRPF jawan's bike went uncontrolled and fell into the ditch
प्रतीकात्मक फ़ोटो

उत्तराखंड राज्य से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. एक सीआरपीएफ के जवान अपनी बाइक में उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

चौकी प्रभारी काठगोदाम फिरोज चौधरी ने बताया कि सोमवार रात को गुलाब घाटी रानीबाग हनुमान मंदिर के समीप 25th बटालियन जम्मू कश्मीर सीआरपीएफ के कांस्टेबल दीपक सिंह रौतेला पुत्र हनी सिंह उम्र 28 साल निवासी पिथौरागढ़.उनकी बाइक संख्या यूके 07 डीसी 7284 अचानक से अनियंत्रित होकर पहाड़ से नीचे जा गिरी.

चौकी प्रभारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वर्तमान समय में सीआरपीएफ जवान अवकाश पर था. अब पुलिस ने अपनी बची हुई आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here