
देहरादून से मसूरी की दूरी तय करने में फिलहाल डेढ़ से तीन घंटे का वक्त लगता है, लेकिन शीघ्र ही यह सफर मात्र 15-20 मिनट का रह जाएगा। यह संभव होगा देहरादून-मसूरी रोपवे की मदद से, जो आपको एक यादगार तथा खूबसूरत यात्रा का अनुभव कराएगा।
रोपवे परियोजना पर एक नजर
देहरादून और मसूरी के बीच रोपवे का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। परियोजना के तहत 5.5 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ट्रॉली सिस्टम होगा। स्वचालित दरवाजों से लैस ये ट्रॉलियां एक घंटे में करीब 1300 यात्रियों को मसूरी पहुंचाने में सक्षम होंगी।
प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं
• लोअर टर्मिनल: देहरादून के पुरकुल गांव में स्थित होगा।
• अपर टर्मिनल: मसूरी के गांधी चौक पर बनाया जाएगा।
• मल्टीलेवल पार्किंग: पुरकुल गांव में 10 मंजिला पार्किंग का निर्माण, जिसमें 2000 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
• पर्यटक सुविधाएं: पार्किंग स्थल पर कैफेटेरिया, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
• प्राकृतिक नज़ारे: सफर के दौरान पर्यटक हरे-भरे पहाड़ों और प्राकृतिक सौंदर्य और दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे।
परियोजना की कुल लागत और समयसीमा
यह रोपवे परियोजना 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग के अनुसार, 2026 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद देहरादून और मसूरी के बीच आवागमन बेहद सुगम,आसान और वक्त बचाने वाला होगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रोपवे परियोजना न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि पर्यटकों के लिए भी वरदान साबित होगी। ट्रैफिक जाम से बचने और वक की बचत के साथ, यह यात्रा पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी।
शीघ्र ही देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना उत्तराखंड के पर्यटन में एक नया आयाम जोड़ेगी।