उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के एक हिंदू युवा इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया है. युवक पिछले 4 साल से अपने घर से बाहर नहीं निकला और घर में ही नमाज पढ़ता है. ऑनलाइन इस्लामिक ग्रुपों से जुड़कर बहा अपने धर्म से इतना ज्यादा दूर हो गया कि उनके माता-पिता के रोके जाने पर उसने अपने पिता के साथ ही मारपीट करनी शुरू कर दी.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि कपड़ों में ट्रेडिंग करते हुए युवक इस्लाम का समर्थक बन गया. पुलिस के अनुसार, डोईवाला के बुल्लावाला के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस से यह शिकायत की उनका बेटा वैभव बिजल्वाण पिछले 4 साल से अपने घर से बाहर नहीं आया है और ज्यादातर समय अपने कमरे में ही बताता है.एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वहां खुद को मुस्लिम बताने लगा. जिस पर वैभव के पिता ने उसे टोका और मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा. जिस पर वैभव ने गुस्से में आकर अपने पिता के साथ मारपीट की और घर के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा.
इस घटना की सूचना मिलते ही जा पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की छानबीन शुरू की. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक ने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की हुई है और युवक के कमरे से एक लैपटॉप मिला है. वैभव ने 3 साल पहले लॉकडाउन के समय क्रिप्टो में ट्रेडिंग करना शुरू किया था. इसी दौरान वहां कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया. जिनके द्वारा उसने उर्दू बोलना भी सीख लिया और कमरे में ही बैठकर वह पांच वक्त की नमाज पढ़ने लगा.
💠डोईवाला गढ़वाली कॉलोनी निवासी वैभव बिजलवान की हुई गहनता से जांच।
डीआईजी/एसएसपी देहरादून के निर्देशन में कोतवाली/इंटेलिजेंस की टीम ने की जांच।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime#drugfreedevbhoomi #police #Crime #news pic.twitter.com/O3BDqZHSvX
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 9, 2023
एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है जिससे वैभव के राष्ट्र विरोधी लिंक जुड़े हों. वैभव के लैपटॉप को कब्जे में लेकर वैभव से पूछताछ भी की जा रही है. वैभव को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां डिप्रेशन में है. वैभव के पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे. वैभव के लैपटॉप से यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है. जिन जिन चैनलों के नाम वैभव की यूट्यूब वीडियो स्टोरी में आए हैं उन सब की जांच की जा रही है.
एसएसपी दिलीप सिह ने बताया कि वैभव अपने कमरे से सिर्फ खाना खाने के लिए ही बाहर आता था. इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था. पुलिस ने जब आंखों से पूछताछ करनी शुरू की तो वैभव अपने आपको मुस्लिम ही बता रहा था. वह इस्लाम की तारीफों के पुल बांधते जा रहा है और अपने मूल धर्म को बुरा भला कह रहा है. अपने घर वालों से भी वह इस्लाम के बारे में ही बात किया करता था.