ग्राम पडेर जिला चमोली गढ़वाल दोस्तों उत्तराखंड के इस गांव में बीती रात भारी बारिश हो रही थी। लेकिन किसी कारणवश इस गांव में रहने वाली देवेश्वरी देवी घर से बाहर आई तो उन्होंने देखा कि गांव में भारी बारिश हो रही है जिस कारण पास एक गधेरे(नाला) का जल स्तर बढ़ रहा है। तुरंत ये बुजुर्ग महिला अपने घर के अंदर गयी और 3 बजे रात सो रहे घर में अन्य लोगों को जगाया। इस दौरान घर में सो रहे पति और बेटी तो घर से बाहर निकल गए लेकिन इसी बीच देवेश्वरी देवी का घर धराशाई हो गया जिसमें देवेश्वरी देवी घर के अंदर होने के कारण दब गई। और भारी भरकम मलबे में दबने से इनकी मौत हो गयी।
यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…
दोस्तों रात भर बारिश होने के कारण गांव का छोटा गधेरा(पानी का नाला) गधेरा किस समय मकान को प्रभावित कर देगा इस बात का अंदाज़ा न देवेश्वरी देवी को था और न ही उसके परिजनों को। गधेरे ने अचानक ही विशाल रूप से बहना शुरू कर दिया जिसके बाद मकान को पूरी तरह चपेट में ले लिया। जब तक कुछ समझ आता तब तक देवेश्वरी देवी अंदर ही दबकर खत्म हो गयी। ये इनकी बुरी किश्मत ही कह लो कि खुद परिस्थिति को भांपकर भी ये आपदा के शिकार हो गयी। लेकिन इनका बेटा किसी दूसरे घर में सो रहा था जिस कारण वह बच गया।
दोस्तों आजकल उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश का कहर है पिथौरागढ़ में तो बारिश लोगों के काल शाबित हो रही है लोग डर डर कर जी रहें हैं । कई लोगों के घर बह गए हैं तो कई लोगों के घर के चिराग बुझ गए है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par