पहाड़ के देवेश ठाकुर की चमकी किस्मत, Dream-11 में टीम बनाकर जीते डेढ़ करोड़ रुपए

0
Dinesh Thakur of Himachal Pradesh won Rs 1.5 crore by forming a team in Dream 11.
Dinesh Thakur of Himachal Pradesh won Rs 1.5 crore by forming a team in Dream 11. (Image Source: Social Media)

आजकल के वक्त में चल रहे फेंटेसी एप भी पुराने टाइम पर चलने वाली लॉटरी के जैसे हैं, अगर आपकी किस्मत आपका साथ देती है तो आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं और इसी आस में कई सारे युवा इन्फेंट्स अप में अपनी टीम बनाकर अपनी किस्मत को आजमाते हुए नजर आते हैं.

ऐसी यह खबर है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रोहाण्डा से सामने आ रही है. जहां के रहने वाले देवेश ठाकुर ने 49 रुपए लगाकर dream11 फेंटेसी एप में एक टीम बनाई और डेढ़ करोड़ की इनाम राशि जीत गए हैं.

देवेश ठाकुर के पिता लुदरमणि जी PWD सब – डिवीज़न निहरी में जेई के पद पर कार्यरत है. इस खबर की वजह से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here